बिमन दिया

मुझे यह सौभाग्य प्राप्त है कि मुझपर बस्तर के सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस क्षेत्र में आयोजित होने वाले मड़ई मेले, जात्रा और बस्तर के प्रसिद्ध दशहरा के अवसर पर मेरी उपस्थिति को अनिवार्य रखा गया है। मेरा यह प्रयास भी होता है कि सभी तरह के अंधकारों का नाश कर प्रकाश का विस्तार करूँ।

Biman Diya

Biman Diya

I am fortunate that I am inhabited by all the Gods and Goddesses of Bastar. My presence has been made mandatory in Madaii fairs, Jatra's and also on the occasion of famous Dussehra of Bastar celebrated in this region. It is also my endeavour to destroy all kinds of darkness and spread the light to the people.