बैगा घर

House of Baiga

पुराने बैगा टोलों में सारे घर एक बीच की खाली जगह के इर्द-गिर्द बनते थे, यानी सब घरों का मिला-जुला खरना या आँगन होता था, जिसके बीच में शाम से आग जलाई जाती थी | बसाहट का यह तरीका अब नहीं है।

पारम्परिक बैगा घर एक या दो कमरे का और दो ढाल की छत वाला होता है। आगन और घर को घेरती सच्चर की बल्लियों की बागड़ होती है, जिसे पर्दा कहते हैं | बैगा गाँव जंगलों से लगे हुए रहते हैं और जंगली जानवरों से बचने के लिये यह मजबूत ऊँची बागड़ जरूरी है।

घर की दीवारें पहले छिर्गा, अन्हेड़ा, रवई या बाँस के टट्टर से बनती थीं, जिन्हें भीतर से मिट्टी से लीप दिया जाता था अब प्राय:मिट्टी या ईंट की दीवारें बनती हैं । छप्पर भी पहले छिर्गा या मोवा घास या छिन्दी की पत्तियों से छबाये जाते थे,जो अब कवेलू से बनते हैं।

घर में घुसते ही सामने पानी के मटके रखने का पड़हेंडा और बड़ी- सी बाँस-मिट्टी की दाना रखने की रूडरी, दालों और नमक रखने के लिये महलाइन के पत्तों की कतरा पुतली, दायीं ओर चूल्हा-बर्तन तथा बायीं ओर सारे औजार रखे होते हैं ।

इन घरों में प्राय: लकड़ी के दरवाजों-चौखटों पर पुरुषों की कारीगरी और दीवारों की मिट्टी पर निखरता स्त्रियों के सौन्दर्यबोध का रचाव देखते ही बनता है

House of Baiga

HOUSE OF BAIGA

In the old Baiga tolas (colony), all the houses were built around a central empty space, that means, all the houses had a combined kharna or courtyard, in the middle of this courtyard, a bonfire was lit in the evening. This way of colony settlement is not in vouge now.

The traditional Baiga house consists of one or two rooms with a gabled roof. A fence made of Sachchar- wood surrounding the courtyard and the house is called 'Parda’. Baigas live close to forests and build strong high fences to protect them from wild animals.

The walls of the house were earlier made of chirra, anheda, ravai or bamboo sticks, which were plastered with mud from inside. Now often the walls are made of mud or brick. The roof was also earlier made with Chirra or Mova grass or Chhindi leaves, which are now made from Kavelu.

As you enter a baiga house you may find a water pot called ‘Padhenda’ in front of you and a big bamboo-clay pot 'Khoodari' for keeping grains, pulses and salt, a 'chulha-bartan’ (stove) on right side and some tools on left side in the house.

In these houses, the workmanship of men on the wooden doors and door frames and the aesthetic sense of women shining in the clay on the walls is often seen.