मनुष्य के पैदा होने की कहानी

आज जो धरती और मनुष्य है, वह सब मेरे बलिदान से संभव हुआ है। हमने ही सबसे पहले कौए को पाताल से मिट्टी लाने का काम सौंपा था, पर वह मिट्टी के बजाय नाग कन्या को धरती समझ कर ले आया। उस कन्या ने मुझसे विवाह का प्रस्ताव किया, जिस पर मुझे बहुत क्रोध आया और हमने उसके टुकड़े कर दिये। हमने ऐसा इसलिये किया कि मंै तो उसे अपनी बेटी की तरह मानता था, पर टुकड़े तो हो चुके थे। उस कन्या के खून से ही यह धरती बनी। उसे प्रसन्न करने के लिये जब हमने अपने बच्चों की बलि देना चाही तो मुझे मुर्गे, सुअर और बकरे ने अपने बच्चों को बलि के लिये उपलब्ध कराया, जिससे मानव संतानें बच जाएं।

The Story of Birth of Human

Birth of Human

The earth and the man you see today is, all that which was made possible due to our sacrifice. We were the first to assign the crow to fetch soil from Hades, but instead of mud he brought Nag Kanya by mistake, the girl proposed me to marry her , as I treated her like my daughter so this proposal made me very angry and we cut her into pieces, and this earth was created by the blood of that girl.

To appease her, when we wanted to sacrifice our children, the hens, pigs and goats offered to sacrifice their children instead of our children so that, the human race could be saved.