लोक देवता गल बापजी

मुझे मानने वाले लोग अधिकांश भील समुदाय से हैं। मेरा संकल्प करने से जब उन्हें उनकी इच्छा का परिणाम मिल जाता है, तो ये लोग मेरे प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। मैं भी सिर्फ भावात्मक अनुष्ठान भर से प्रसन्न न होकर उन्हें अगली बार के लिये अधिक साहसी बनाने का प्रयत्न करता हूँ। मेरी मानता पूरी ही तब होती है, जब वह अपने को मेरे भरोसे छोड़ने को तैयार हो।

Folk God Gal Baapji

Folk God Gal Baapji

Most of the people who believe in me are from the Bhil community. These people express their gratitude to me when their wishes are fulfilled by worshipping me. I just don't get content with their emotional offering, rather, I try to make my people more courageous for their future endeavours. When they are totally ready to confide and believe in me & in my presence in totality then only their wish from me is accepted.