महारानी और मरही माता

शुभ और अशुभ के रूप में हम दोनों की उपस्थिति हर गांव में होती है। हमारी बहन मरही जो हर तरह की बीमारी और कष्ट का कारण है, वैसे तो मेरी अनुमति के बगैर गांव में प्रवेश नहीं कर सकती। कभी-कभार गांव के द्वारा मुझे नजरअंदाज कर देने से या अन्य कारणों से लुके-छिपे मरही गांव में प्रवेश कर महामारी फैला देती है। ऐसे में हम दोनों बहनों को ही मनाना पड़ता है। जब ऐसा होता है तो मरही वापस अपने नाम पर बने झूले पर लौट आती है।

Maharani and Marhi Mata

Maharani and Marhi Mata

Both of us are present in every village as auspicious and inauspicious (good & evil). My sister Marahi, who is the cause of all kinds of illness and suffering, usually cannot enter the village without my permission. But sometimes when the village ignores me or due to some other reasons Marahi enters the village through hidden ways and spreads an epidemic, then in such situation villagers have to please both of us and then pleased Marahi comes back to the swing made for her and leave.