लोक देवता पिठौरा

अपने जीवन के केन्द्र में रखने वाले भील लोग बहुत पथरीली और सूखी जगहों पर निवास करते हैं। ये कठोर परिश्रमी और जीवट होते हैं। उनके ऐसे कठिन परिवेश में जीने के कारण मेरा दायित्व अधिक बढ़ जाता है। मैं यह प्रयास करता हूँ कि उन्हें हर वर्ष इतना पानी मिल जाय कि उनके जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। और मैं बताऊँ की जब ऐसा होता है तो ये लोग मेरी मानता लेकर अपने घरों में मेरा गान और चित्रण कराते हैं।

कलाकार -पेमा फत्या , थावर सिंह

Folk Deity Pithora

Bhil's who keep Pithora in centre of their lives live in a very barren and dry place. These people are tough, hard working and high spirited. Because they live in such tough environment, my responsibility increases. Every year I try that they get a good amount of rain so that their needs in life for water are fulfilled. And I tell you when this happens, then these people pay their gratitude by performing the ritual of singing my story and also by painting me on their house walls.

Artists - Pema Fatya, Thawar Singh